आसनसोल: बर्नुपर स्थित सेल आईएसपी के कर्मी शुभोदीप राजमल्ला ने अपने आवास में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। पारिवारिक विवाद के बाद उसने तनाव में आकर यह कदम उठाया। सोमवार शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। उसके परिजन भी खबर पाकर पहुंचे हैं। इस घटना से उनके सहकर्मियों में शोक का माहौल है। परिवार वालो ने बताया की शुभोदीप सीसीपी कास्टर दो में कार्यरत थे। वह बर्नपुर के न्यूटाउन 11 नंबर में सेल आईएसपी के आवास में रहते थे। कल कुछ पारिवारिक विवाद हुआ था। जिसके बाद जब वह घर पर अकेले थे तो फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने फोन किया लेकिन जब कॉल रिसीव नहीं किया तो उन्होंने पड़ोसियों को जानकारी लेने को कहा तब पता चला कि शुभोदीप ने आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। फिर चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।