कोलकाता । दक्षिण 24 परगना के कैनिंग में तृणमूल कांग्रेस के पंचायत सदस्य सहित तीन लोगों की गोली मारकर हत्या की घटना में आखिरकार पहली गिरफ्तारी कर ली गई है। शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को कुलतली से घटना की जांच के लिए गठित एसआईटी ने उसे गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान आफताबुद्दीन के तौर पर हुई है। रिश्ते में वह एफआईआर में नामजद रसीदुद्दीन का बड़ा भाई है। रात भर पूछताछ में उसने स्वीकार कर लिया है कि मारे गए तृणमूल नेता स्वपन मांझी की दैनिक गतिविधियों पर नजर रखता था और वारदात वाले दिन यानी गुरुवार सुबह के समय भी उसी ने स्वपन के पोजीशन के बारे में जानकारी दी थी। हालांकि अभी भी मूल आरोपित रफीकुल समेत अन्य संदिग्ध गिरफ्त से बाहर हैं। चार लोगों को शुक्रवार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी लेकिन फिलहाल केवल एक को गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस के 21 जुलाई कार्यक्रम की तैयारियों के लिए गुरुवार सुबह गोपालपुर पंचायत के सदस्य स्वपन मांझी अपने दो अन्य कार्यकर्ताओं भूतनाथ प्रमाणिक और झंटू हालदार को साथ लेकर जा रहे थे। रास्ते में उन्हें घेर कर बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी। तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।