कोलकात । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना के बनगांव इलाके में एक सोना तस्कर को घर से उठाकर पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने का आरोप तस्करी गिरोह के लोगों पर लगा है। घटना बुधवार देर शाम की है। मामले में पुलिस ने रात भर तलाशी अभियान चलाकर तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गौर दत्त के तौर पर हुई है। 52 वर्षीय दत्त को बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड्स में सोने के बिस्किट के साथ पकड़ा था। वह हाल ही में पेट्रोपोल सीमा से अपना ट्रक लेकर बांग्लादेश गए थे और उस तरफ से सोने का बिस्किट लेकर लौट रहे थे उसी समय बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश के जवानों ने उन्हें धर दबोचा था। हालांकि उन्हें बाद में छोड़ दिया गया था और घर भी लौट आए थे। परिजनों ने बताया है कि बुधवार को कई लोग घर आए और उसे जबरदस्ती उठाकर ले गए। देर रात के समय गोपाल नगर के सिमले फाड़ी इलाके से उसका खून से लथपथ शव बरामद किया गया। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सारे लोग तस्करी से ही जुड़े हुए हैं। माना जा रहा है कि तस्करी में विफल होने की वजह से उन्हें मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।