कोलकाता, ३ जुलाई २०२२, रविवार, अपने चिकित्सा छेत्र के सेवा कार्यों को गतिशील रखते हुवे कोलकाता की ६५ वर्ष पुरानी संस्था सोसायटी बेनिफिट सर्किल ने बर्धमान जिला अंतर्गत बुदबुद छेत्र में त्रिदिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।यह शिविर, श्री नारायणी धाम बुदबुद स्थित श्री राणीसती मंदिर के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में आयोजित किया गया। ज्ञात रहे कि बुदबुद छेत्र में मोर परिवार के सौजन्य से श्री राणीसतीजी का भव्य मंदिर निर्मित है। जहां हजारों श्रद्धालु भक्तगण पूजा का लाभ उठाते हैं। विकास एवम विशाल मोर इस मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं। साथ ही दिलीपजी, काबूलजी, मनोजजी, शंकरजी, नवीनजी एवम समस्त बुदबुद परिवार इस वार्षिकोत्सव में अपना संपूर्ण सहयोगिता दर्ज की। संस्था के प्रधान सचिव पवन बंसल जी के साथ साथ संस्था के सदस्य प्रकाश सांगनेरिया, ताड़क नाथ गुप्ता, विनोद अग्रवाल, महेश पंचालंगिया, आदि की उपस्थिति से चस्मों का सुचारू रूप से वितरण संपन्न हुवा। सभी जानकारी संस्था के प्रधान सचिव पवन बंसल ने दी।