रानीगंज। पूरे राज्य के साथ-साथ रानीगंज में भी आज मा बिपत्तारिणी की पूजा धूमधाम के साथ मनाई गई थाना काली मंदिर बड़ी काली मंदिर दुर्गा मंदिर सहित शहर के विभिन्न मंदिरों में मां बिपत्तारिणी की पूजा की गई इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तों का हुजूम उमड़ा जिन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा और कल्याण की कामना करते हुए मां की आराधना की माना जाता है कि सच्चे मन से मा बिपत्तारिणी की पूजा करने से परिवार के सभी दुख दर्द दूर होते हैं और परिवार के लोगों पर कोई आपदा नहीं आती महिलाएं इस दिन व्रत रखती हैं जिससे उनके परिवार पर आने वाली हर प्रकार की आपदा को टाला जा सके।