
आसनसोल। आसनसोल में भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ गुरुवार को एक विशाल विरोध मार्च निकालकर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया। तृणमूल कांग्रेस के संत्रास और आसनसोल महकमा शासक कार्यालय के समक्ष तृणमूल द्वारा एसआईआर फॉर्म-7 जलाने, भाजपा नेताओं पर सरेआम हमले समेत कई मुद्दों को लेकर आसनसोल भाजपा संगठन की ओर से आज यह विरोध मार्च निकाला गया। यह विरोध मार्च आसनसोल के बीएनआर मोड़ से शुरू होकर भगत सिंह मोड़ और कोर्ट मोड़ होते हुए महकमा शासक कार्यालय पहुंचा। भाजपा का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने प्रशासनिक कार्यालय के सामने सरेआम एसआईआर फॉर्म-7 (मतदाता सूची संशोधन फॉर्म) जलाए और भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया। यह लोकतंत्र की हत्या है.भाजपा नेताओं ने मांग की कि फॉर्म जलाने वाले दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और चुनाव आयोग इस मामले में हस्तक्षेप करे ताकि निष्पक्ष मतदाता सूची सुनिश्चित हो सके। इस रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सत्ताधारी दल और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिससे पूरे शहर में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आसनसोल में भाजपा और टीएमसी के बीच यह टकराव और गहराता नजर आ रहा है। इस विरोध रैली में आसनसोल जिला भाजपा संगठन के अध्यक्ष देवदत्त भट्टाचार्य, विधायक अग्निमित्रा पाल, विधायक डॉ. अजय पोद्दार, राज्य भाजपा सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी के अलावा आशा शर्मा सहित अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
