
आसनसोल। नबानो अभियान के तहत नबानो पहुंचने के लिए आशा कर्मी सुबह से ही विभिन्न इलाकों से रवाना हुई थीं। आसनसोल, रानीगंज, कुल्टी और दुर्गापुर सहित कई स्थानों से निकली आशा कर्मियों को रास्ते में पुलिस और प्रशासन द्वारा अलग-अलग जगहों पर रोक दिया गया। खासकर रेलवे स्टेशन के पास उन्हें आगे बढ़ने से रोका गया। आसनसोल रेलवे स्टेशन के सामने भी ऐसा ही दृश्य देखने को मिला, जहां कुछ आशा कर्मी वहीं धरने पर बैठ गईं। इस दौरान कुछ आशा कर्मियों को पुलिस अपने साथ ले गई। वही इस पूरी स्थिति की जानकारी लेने और आशा कर्मियों का हाल-चाल जानने के लिए भाजपा के राज्य सदस्य कृष्णानंदु मुखर्जी मौके पर पहुंचे।
