
रानीगंज। रानीगंज थाना के पंजाबी मोड़ पुलिस फाड़ी क्षेत्र अंतर्गत मंगलपुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मंगलवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार दुर्गापुर से आसनसोल की ओर जा रही एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े डंपर मे जा कर टकरा गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारपहिया वाहन के परखच्चे उड़ गए.दुर्घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थाने के पंजाबी मोड़ फाड़ी की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने ड्राइवर को गंभीर हालत में कार से बाहर निकालकर आसनसोल जिला अस्पताल भेजा। वही हादसे के बाद कुछ देर लिए के राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित हुई, लेकिन पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाकर यातायात को पुनः सामान्य कराया।
