
दुर्गापुर। दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाना अंतर्गत इंद्रा-अमेरिकन मोड़ पर मंगलवार सुबह उस समय हड़कप मच गई, जब राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोयले से लदी एक चलती डंपर में अचानक आग लग गई। वह आसनसोल की ओर जा रहा था। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग का एक इंजन और न्यूटाउन थाना की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। दमकल कर्मियों की तत्परता से कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी के अनुसार, संबंधित डंपर दुर्गापुर से कोयला लेकर रानीगंज की ओर जा रहा था। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
