मालदा : स्लीपर वंदे भारत की पहली यात्रा से पहले हाई अलर्ट, पथराव की आशंका से बढ़ाई गई सुरक्षा

 

मालदा , 17 जनवरी । मालदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के दौरे को लेकर रेलवे प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत से पहले मालदा रेल डिवीजन में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, रेलवे को एक बार फिर चेतावनी मिली है कि स्लीपर वंदे भारत पर पथराव किया जा सकता है। इसी आशंका के चलते रेलवे अधिकारी हरकत में आ गए हैं।

स्लीपर वंदे भारत की सुरक्षा के लिए आरपीएफ की करीब पांच अतिरिक्त कंपनियां मालदा पहुंच चुकी हैं। मालदा से कामाख्या की ओर जाने वाली ट्रेन मार्ग में कुमेदपुर तक रेल लाइन के दोनों ओर आरपीएफ जवानों की तैनाती की जा रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहले ही स्पष्ट चेतावनी दे चुके हैं कि अगर कोई चलती ट्रेन पर पत्थर फेंकता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रेलवे की ओर से एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर प्रशासन और आरपीएफ को सतर्क किया गया है। पत्र में बताया गया है कि एक ई-मेल के जरिए सूचना मिली है कि मालदा, जमीरघाटा, खालतीपुर, चामाग्राम, न्यू फरक्का, बल्लालपुर, धुलियान, बसुदेबपुर और तिलडांगा स्टेशनों से ट्रेन के छूटते ही कुछ असामाजिक तत्व पथराव कर सकते हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ काले झंडे दिखाने की भी योजना होने की आशंका जताई गई है। ऐसे में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए स्टेशन क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में अधिकारी और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती का निर्देश दिया गया है।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में पहली वंदे भारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) के बीच शुरू हुई थी। उसके कुछ ही दिनों बाद ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई थी, जिससे देशभर में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी। उस समय भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी चले थे। बाद में 5 दिसंबर 2022 को पूर्वी रेलवे ने जांच के दौरान वीडियो फुटेज जारी किया था, जिसमें मालदा डिवीजन क्षेत्र में चार किशोरों को नदी किनारे खड़े होकर वंदे भारत पर पत्थर फेंकते हुए देखा गया था। इसी अनुभव के चलते इस बार मालदा डिवीजन के अधिकारी कोई भी जोखिम उठाने को तैयार नहीं हैं।

बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदा आ रहे हैं। वह मालदा टाउन स्टेशन से स्लीपर वंदे भारत समेत कई ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे। ताजा जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12:30 बजे मालदा टाउन स्टेशन पहुंचेंगे। सबसे पहले वह प्लेटफार्म नंबर 1 पर खड़ी स्लीपर वंदे भारत में बैठकर जिले के 10 स्कूली बच्चों से बातचीत करेंगे। इसके अलावा स्टेशन परिसर में 30 अन्य विद्यार्थियों से भी संवाद करेंगे और फिर अपना संबोधन देंगे। दोपहर करीब 12:45 बजे वह नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद दोपहर 1:05 बजे स्टेशन से निकलकर हेलीकॉप्टर से सीधे साहापुर बाईपास के पास पुल से सटे मैदान के लिए रवाना हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *