
रानीगंज। रानीगंज के बासड़ा इलाके स्थित शुभोदर्शनी अस्पताल में विवाद होना कोई नई बात नहीं है कभी इलाज में लापरवाही को लेकर तो कभी अस्पताल कर्मियों के दुर्व्यवहार को लेकर या अस्पताल कर्मियों एवं प्रबंधन के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर अक्सर यहां विवाद देखा जाता है। अस्पताल में अब एक नया विवाद देखने को मिला है। मरीज के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में अचानक से डायलिसिस यूनिट को बंद कर दिया गया है।। जिससे लंबे समय से जो डायलिसिस पर यहां मरीज भर्ती है उनकी जान को खतरा हो गया है। मरीज के परिजनों का आरोप है कि अचानक से अस्पताल ने डायलिसिस यूनिट को बंद कर दिया है एवं कहा है कि मरीज को दूसरी जगह पर ले जाकर इलाज करवाएं। यहां तक की प्रबंधन ने अस्पताल को बंद करने की भी बात कही है अब अचानक से हम अपने मरीज को कहां लेकर जाएं एक मरीज के परिजन ने बताया कि उनके मरीज की हालत खराब है दूसरे अस्पतालों में सीट खाली नहीं है यहां पर अचानक से डायलिसिस बंद कर दिया गया है अब अगर मरीज को कुछ होता है तो इसका जिम्मेवार अस्पताल प्रबंधन होगा हम लोगों की मांग है कि डायलिसिस को यहां तुरंत शुरू किया जाए। इस विषय को लेकर अस्पताल प्रबंधन से फोन से संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया।
