कांकसा में एक निजी फैक्ट्री में पाइप से दबकर युवक की मौत, सुरक्षा में लापरवाही के खिलाफ आदिवासियों ने किया प्रदर्शन

दुर्गापुर। दुर्गापुर कांकसा के बांसकोपा इलाके में एक निजी स्टील फैक्ट्री में काम करते समय एक दुखद हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मरने वाले की पहचान तपन टुडू (32) के तौर पर हुई है। वह बुदबुद के देवशाला इलाके का रहने वाला था। सूत्रों के मुताबिक, तपन बुधवार रात को भी आम दिनों की तरह नाइट शिफ्ट में काम पर गया था। काम करते समय अचानक एक भारी पाइप उसके ऊपर गिर गया। उसके साथियों ने उसे गंभीर हालत में वहां से निकाला और दुर्गापुर के ईएसआई अस्पताल ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में लोगों के बीच गुस्सा भड़क गया। गुरुवार सुबह से ही देवशाला इलाके के आदिवासी लोगों ने सुरक्षा में भारी लापरवाही और उचित मुआवजे की मांग को लेकर फैक्ट्री को घेरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
हालात को काबू करने के लिए कांकसा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि इलाके में तनाव है, लेकिन पुलिस कार्रवाई के जरिए हालात को काबू में करने की कोशिश की जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिवार को तुरंत मुआवजा देने और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *