
सागर द्वीप (दक्षिण चौबीस परगना), 14 जनवरी। दक्षिण चौबीस परगना जिले के सागर द्वीप में रोड संख्या तीन पर लगे श्री राणीसतीजी प्रचार समिति के सेवा शिविर में तीर्थयात्रियों की खूब सेवा की जा रही है। 11 जनवरी से शुरू हुए इस शिविर में अब तक हजारों तीर्थयात्रियों ने डेरा डाला है और विभिन्न सेवाओं का लाभ लिया है। प्रचार समिति के सचिव दीपक जालान के मुताबिक रोजाना 18 घंटे सेवारत शिविर में चाय, बिस्कुट, पोहा, जलेबी, खिचड़ी, चावल, दाल, खीर, पूड़ी, सब्जी, आवास और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था बिल्कुल निःशुल्क है। यह शिविर 16 जनवरी तक चलेगा। शिविर को सफल बनाने में तुलसीराम राजगरिया, विनय मस्करा, कमल रिबियावाला, सोनू पोद्दार, मनीष झुनझुनावाला, राजकुमार बागला, प्रवीण अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, अंकित जालान, संजय अग्रवाल, अमर जालान, पवन लोहिया व रिशाव पटोदिया सक्रिय हैं।
