
रानीगंज। रानीगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते बचा, लेकिन इस घटना ने हाईवे की बदहाल स्थिति पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।रानीगंज के बांसरा मोड़ इलाके के पास भूसे से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे घंटों तक यातायात बाधित रहा।””घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, एक ट्रक आसनसोल से भूसा लादकर कोलकाता (बसीरहाट) की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक रानीगंज के बांसरा मोड़ के करीब पहुँचा, वह अचानक सड़क पर ही पलट गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में ट्रक चालक और खलासी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।””ट्रक चालक अनवर हुसैन ने बताया कि दुर्घटना का मुख्य कारण सड़क की खराब स्थिति है। अनवर के अनुसार, ‘सड़क पर बने गड्ढों और खराब रोड के चलते गाड़ी पर से नियंत्रण खो गया और ट्रक पलट गया।’ उन्होंने राहत की सांस लेते हुए बताया कि वे और उनके खलासी पूरी तरह सुरक्षित हैं।” घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस प्रशासन ने चालक को आश्वासन दिया है कि जल्द ही क्रेन की मदद से पलटी हुई गाड़ी को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू कर दिया जाएगा।”
