बीसीसीएल में अवैध उत्खनन के दौरान जमीन धंसने से तीन मजदूर की मौत

आसनसोल, 13 जनवरी । कुल्टी थाना क्षेत्र के बोडरा इलाके में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बीसीसीएल की एक ओपन कास्ट खदान में अवैध रूप से कोयला निकालने के दौरान अचानक जमीन धंस गई। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुबह के समय कुछ लोग खदान के भीतर अवैध तरीके से कोयला निकाल रहे थे। इसी दौरान खदान की कमजोर दीवार और ऊपर जमी मिट्टी अचानक धंस गई। कुछ ही पलों में चारों ओर धूल का गुबार फैल गया और चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू करने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी। चार निकाले गए, दो की मौत की आशंका हादसे के बाद अब तक खदान से चार लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। इनमें से दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, दो अन्य लोगों के मृत होने की आशंका जताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि मृतकों में एक महिला भी शामिल है। हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी तक मौतों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

भारी मशीनों, विशेषकर पोकलेन मशीन की मदद से मिट्टी और मलबा हटाया जा रहा है ताकि दबे लोगों तक पहुंचा जा सके।

मृतकों और घायलों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कुल्टी थाना पुलिस के साथ-साथ सीआईएसएफ की बड़ी टुकड़ी को मौके पर तैनात किया गया है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बोडरा और आसपास के इलाकों में लंबे समय से अवैध खनन चल रहा है। कमजोर सुरक्षा व्यवस्था और खदानों की जर्जर हालत के बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर कोयला निकालने को मजबूर हैं।

यह हादसा न सिर्फ अवैध खनन की पोल खोलता है, बल्कि सुरक्षा और मानव जीवन की अनदेखी पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *