
आसनसोल। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत कुल्टी थाना क्षेत्र के बराकर में क्रिकेट के दौरान शुरू हुआ मामूली विवाद सोमवार को गंभीर हिंसा में बदल गया। गोली चलने की सूचना और जमकर पत्थरबाज़ी के बीच अफरा-तफरी मच गई, जिसमें आम नागरिकों के साथ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने हथियार की तलाश शुरू कर दी है और उपद्रव में शामिल लोगों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
