

कोलकाता, 11 जनवरी 2026: बड़तल्ला स्ट्रीट श्री श्याम सरकार मंडल ने ए जी एस बैंक्वेट हॉल में अपने 19वें वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया। भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार व छप्पन भोग के दर्शन कर उत्सव की शोभा बढ़ाई। सुप्रसिद्ध कलाकारों ने भजनों और नृत्य नाटिका से समां बांध दिया।

मंडल के संयोजक शिव कुमार राजपुरिया ने अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। प्रमुख अतिथियों में चंद्रकांत सराफ, भोला यादव, मीना देवी पुरोहित और स्वपन बर्मन शामिल रहे। आयोजन में संजय सुरेखा, संजय कुमार अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, राजू सोनी, पंकज टिबरेवाल, सूरज सोनकर व मनोज सोनकर का मुख्य योगदान रहा। मौके पर पंकज सोनकर, राजेश दास, तारकनाथ गुप्ता सहित सैकड़ों भक्तवृंद उपस्थित हुए। उत्सव में भक्ति रस की बहार छाई रही।

