विकलांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किए गए, एसडीओ ने सामाजिक कार्य की प्रशंसा व्यक्त की

रानीगंज/ नंदलाल जालान फाउंडेशन रानीगंज, सामाजिक संस्था साहस दुर्गापुर एवं महावीर सेवा सदन कलकत्ता द्वारा 8 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक रानीगंज के बर्न्स प्लॉट स्थित कैंपस में एक नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर आयोजित किया। इस पाँच‑दिवसीय कार्यक्रम में सैकड़ों विकलांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग, कैलिपर्स, हाथ‑मोल्डेड जूते आदि प्रदान किए गए, और पंजीकरण के आधार पर 150 से अधिक लाभार्थियों को सेवा दी गई  । रविवार को विकलांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किए गए उनके चेहरे पर खुशियां झलकी। इस अवसर पर एक समारोह चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के हाल में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आसनसोल के एसडीओ विश्वजीत भट्टाचार्य ने इस सामाजिक कार्य की भूरि-भूरी प्रशंसा व्यक्त की एवं कहां की एक विकलांग युवक जिसे कृत्रिम पैर प्रदान किया गए हैं उसे विकलांग युवक ने कहा कि रानीगंज से लेकर पंजाबी मोड तक मैं पैदल जाऊंगा उसका आत्मविश्वास देखकर ऐसा प्रतीत हुआ कि उसे एक नया जीवन मिला है यह सामाजिक कार्य विकलांगों के लिए काफी उपकारी है उन्हें एक नई दिशा मिलेगी इस तरह के सामाजिक कामों में सभी को बढ़ चढ़कर योगदान देने की आवश्यकता है। इस अवसर पर आरके मिशन आसनसोल के महासचिव स्वामी सोमतानंद जी , आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, जे एस मेहता , आर एस शांगहाई , वीकें नेवटिया अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन अरुण भारतीया ने कहा कि सेवा का यह प्रोजेक्ट काफी सफल रहा है दुरदराज इलाकों से भी विकलांग लोगों ने इसका लाभ लिया है उनके चेहरे पर खुशियां देखकर हम सभी गोरवान्वित है। इस मौके पर फेडरेशन ऑफ़ साउथ बंगाल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रमुख राजेंद्र प्रसाद खेतान , ओमप्रकाश बाजोरिया, राजीव बाजोरिया, हर्षवर्धन खेतान ,रूबी गढ़वाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं संयोजक ओमप्रकाश बाजोरिया ने कहा की सेवा के कई तरह के प्रोजेक्ट हम लोग निरंतर आयोजित करते हैं वर्ष में एक बार इस तरह का शिविर भी लगाया जाता है एवं बेहतर से बेहतर क्वालिटी का कृत्रिम अंग विकलांगों को प्रदान किया जाता है एवं उन्हें एक नया जीवन प्राप्त होता है उन्हें खुश देखकर हम लोग भी बहुत खुश हैं कि ईश्वर ने हमें इस योग्य बनाया है कि हम किसी के चेहरे पर खुशियां ला सके। प्रोजेक्ट को सफल बनाने में प्रोजेक्ट चेयरमैन स्वप्न लोयलका प्रोजेक्ट एडवाइजर सरवन तोड़ी की भूमिका सक्रीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *