
आसनसोल। औद्योगिक नगरी आसनसोल में गुरुवार को जीएसटी विभाग ने सेनराले और एथोड़ा इलाके में स्थित सक्सेस सेलिंग एंड सर्वेयर प्राइवेट लिमिटेड तथा विजिलेंस सर्विसेज इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के फैक्ट्री और गोदामों पर एक साथ छापेमारी की। केंद्रीय बलों की मौजूदगी में अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच की और कर्मचारियों से पूछताछ की।
सूत्रों के अनुसार, टैक्स भुगतान, लेन-देन और कारोबारी रिकॉर्ड में अनियमितताओं की आशंका के चलते यह कार्रवाई की गई है। इससे पहले भी इन प्रतिष्ठानों पर जांच हो चुकी है। हालांकि विभाग की ओर से अभी आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। कार्रवाई से औद्योगिक क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है।
