रमत लहर ऑर्गनाइजेशन द्वारा गोविंद नगर गुरुद्वारे में आयोजित 10वें गुरमत चेतना कैंप के तीसरे दिन लिखित परीक्षा और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

जामुड़िया। गुरमत लहर ऑर्गनाइजेशन की ओर से गुरु गोविंद सिंह साहब के साहेबजादों को समर्पित दसवां गुरमत चेतना कैंप गोविंद नगर स्थित गुरुद्वारा खालसा सिख संगत प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को इस कैंप का तीसरा दिन रहा।वही तीसरे दिन बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सिख इतिहास,सिख विरसा,सिख गुरुओं एवं गुरबाणी पर आधारित प्रश्नोत्तरी (क्विज कंपटीशन) शामिल रही जिसमें सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया।इसके साथ ही इंटरनेशनल टर्बन कोच गुलाब सिंह द्वारा बच्चों को दस्तार(टर्बन) बांधने की विशेष शिक्षा दी गई तथा दस्तार प्रतियोगिता भी करवाई गई।बच्चों के लिए सवाल-जवाब सत्र और विभिन्न खेलकूद कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।इस अवसर पर संस्था के सदस्य सुखदेव सिंह और सोहन सिंह ने बताया कि इस कैंप के लिए विशेष रूप से पंजाब से शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है।बच्चों को नैतिक मूल्यों,गुरुसीखी और सामाजिक शिक्षा देने के उद्देश्य से यह दसवां गुरमत चेतना कैंप गुरुद्वारा गोविंद नगर में आयोजित किया जा रहा है।इसमें गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ-साथ अन्य गुरुद्वारा प्रबंधक समितियों और संगत का विशेष सहयोग मिल रहा है।वहीं संस्था के सदस्य मणि सिंह और हरदीप सिंह ने कहा कि गुरमत लहर ऑर्गनाइजेशन लगातार क्षेत्र के कई गुरुद्वारों में गुरमुखी लिपि का पठन-पाठन करवा रहा है।बच्चों को गुरबाणी और पंजाबी भाषा की शिक्षा देने के साथ-साथ सिख मार्शल आर्ट गतका का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।संस्था से जुड़े करीब 400 से अधिक विद्यार्थी गुरमत शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, जिनमें गुरमत ज्ञान बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
बताया गया कि यह कैंप 31 तारीख, बुधवार को गोविंद नगर गुरुद्वारा प्रांगण में फाइनल प्रतियोगिता और समापन समारोह के साथ संपन्न होगा जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *