

कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ ने महिलाओं के संगठन जगदम्बा चैरिटी के सहयोग से 52 नागरिकों की आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया । सेवा शिविर की उद्घाटनकर्ता कामिनी तिवारी, प्रमुख अतिथि पार्षद मीना पुरोहित, सरिता डागा, कुमुद चौधरी, निशा गुप्ता, लक्ष्मी गनेरीवाल, संगीता जैन, सुनीता सोनी, सीमा खेतान, कुन्ती सिंह, सुनीता शर्मा एवम् अतिथियों का स्वागत नागरिक स्वास्थ्य संघ के उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार डागा, सचिव विकास चन्द चांडक, आलोक दमानी, अविनाश गुप्ता, गोवर्धन मूंधड़ा, हरि प्रकाश सोनी, विजय बागड़ी, गणेश प्रसाद लाखोटिया, संजय सांगानेरिया, गोपी मूंधड़ा एवम् कार्यकर्ताओं ने किया । पार्षद मीना पुरोहित एवम् कामिनी तिवारी ने मातृ शक्ति द्वारा परोपकार, निःस्वार्थ भावना से किये जा रहे सेवा कार्य की सराहना की । नागरिक स्वास्थ्य संघ के सेवाकार्यों की सराहना करते हुए सभी अतिथियों ने रोगियों को उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामना दी । संचालन आलोक दमानी, धन्यवाद ज्ञापन विकास चन्द चांडक ने किया ।
