जसीडीह–झाझा रेलखंड पर भीषण रेल हादसा, हावड़ा–दिल्ली मुख्य मार्ग बाधित

जसीडीह/आसनसोल। आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत जसीडीह–झाझा रेलखंड पर शनिवार देर रात एक भीषण रेल दुर्घटना घटित हुई, जिससे हावड़ा–दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर अप एवं डाउन दोनों दिशाओं में रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया। झाझा और सिमुलतला स्टेशनों के बीच बडुआ नदी के समीप सीमेंट से लदी मालगाड़ी के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए।
दुर्घटना रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे हुई, जिसमें मालगाड़ी के लगभग 10 डिब्बे बडुआ नदी पर बने रेल पुल को तोड़ते हुए नीचे गिर गए, जबकि शेष डिब्बे आसपास के ट्रैक पर पलट गए। तेज आवाज के साथ हुए हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए राहत एवं बहाली कार्य शुरू कर दिया। आसनसोल, मधुपुर और झाझा से दुर्घटना राहत ट्रेन (ART) को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। ट्रैक और पुल की मरम्मत के लिए इंजीनियरिंग टीमें युद्धस्तर पर कार्य कर रही हैं।
इस दुर्घटना का सीधा असर कई महत्वपूर्ण और प्रीमियम ट्रेनों पर पड़ा है। हावड़ा–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा–पटना वंदे भारत, वाराणसी–देवघर वंदे भारत डायवर्ट सहित करीब 1 दर्जन ट्रेनों को रद्दकिया गया है। इसके अलावा आसनसोल,जसीडीह, झाझा और किऊल के बीच चलने वाली कई MEMU ट्रेनें भी रद्द की गई हैं।
मार्ग परिवर्तन के तहत पटना–हाटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, हावड़ा–नई दिल्ली राजधानी और हावड़ा–पटना वंदे भारत को प्रधानखूंटा–धनबाद–गया मार्ग से, जबकि जसीडीह–पुणे एक्सप्रेस और कोलकाता–गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस को बांका–भागलपुर मार्ग से चलाया जा रहा है। बलिया–सियालदह और रक्सौल–हावड़ा एक्सप्रेस को भी वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया गया।
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व NTES, IRCTC ऐप या नजदीकी रेलवे स्टेशन से अपनी ट्रेन की अद्यतन स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
यात्री सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर:
आसनसोल – 8250423803
लाहाबन – 9046239257
सिमुलतला – 9046239218
जसीडीह – 7654517819
मधुपुर – 9332062170
दुर्गापुर – 9046239223

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *