
जो जमीन के बदले मिलने वाली रोजगार के बदले 93.32810 रुपये का राशि था
अंडाल। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल)की ओर से मुख्यालय संकल्प भवन में भूमि अधिग्रहण तथा पुनर्वास और पुनर्स्थापना (आर&आर)मुआवजे के वितरण समारोह का आयोजन किया,
इस अवसर पर अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सतीश झा तथा निदेशक ओपी नीलाद्री राय, निदेशक पीपी गिरिश गोपीनाथन नायर, निदेशक वित्त अंजर आलम मौजूद रहे, इस अवसर पर सीएमडी श्री झा ने कहा ईससे पूर्व जून 2025 में ईसीएल के आर&आर योजना के अंतर्गत भूमि के बदले आकाश देवघरिया को रोजगार प्रदान किया गया था और वे जर्नल असिस्टेंट के पद पर पांच माह काम किया,उसके बाद उन्होने ईसीएल के द्वारा वन टाइम लंप सम/लंप सम एन्युटी (ओटीएलए) योजना लागू किया गया है उसके तहत उन्होने स्वेच्छा से रोजगार के स्थान पर मौद्रिक मुआवजा लेने का विकल्प चुना जो भूमि अधिग्रहण सुधारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है,उन्होने कहा की ओटीएलए योजना एक प्रगतिशील एवं सुधारोन्मुख पहल है,जिसका उद्देश्य भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा व्यवस्था में पारदर्शिता समानता तथा लचीलापन को सुदृढ करना है,समारोह में सीएमडी सतीश झा ने सलानपुर थाना अंतर्गत लछमनपुर गांव निवासि आकाश देवघरिया को 93.32810 रुपये का चेक प्रदान किए इस दौरान उनके साथ डीटी ओपी और डीटी पीपी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
