
आसनसोल, 13 दिसंबर । आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने शनिवार को विश्व प्रसिद्ध फुटबॉलर मेसी के कोलकाता दौरे के दौरान हुए हंगामें को लेकर राज्य सरकार को कटघरे में खडा कर दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इवेंट के दौरान हुए हंगामे के बाद विश्व भर की न्यूज कटिंग शेयर की है और लिखा है कि क्या तुम्हारा चेहरा जल गया है? पूरी दुनिया छी छी” का शोर मचा रही है। शर्म आती है? उनका हमला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर केंद्रित था।
स्पेन, फ्रांस, इंग्लैंड, अर्जेंटीना, ब्राज़ील, कई अफ़्रीकी देश, पूर्वी एशियाई देश, और कितने? लोग कह रहे हैं, “लोगों ने पैसे दिए, सत्ता तस्वीरें ले रही है”। कुछ लोग कह रहे हैं कि तुमने नीले और सफ़ेद अर्जेंटीना के झंडे में लिपटे इवेंट को अपनी पार्टी का प्रोग्राम समझ लिया।
तुमने पहले ही राज्य की इज़्ज़त खो दी है, अब तुमने देश की इज़्ज़त भी खो दी है। जब तुम इतना बड़ा इवेंट नहीं संभाल सकते, तो तुमने ज़िम्मेदारी क्यों ली? खेल मंत्री, पुलिस मंत्री सब फ़ेल हैं। तुम्हें भी इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई विदेशी न्यूज़ चैनल के क्लिप शेयर किए हैं जिसमें फुट अफ्रीका के हैडलाइन में लिखा है कि मेसी का भारतीय फैंस से मिलना भयानक हादसा रहा। वही अलजेब्रा चैनल की कटिंग में लिखा है कि मेसी की भारत यात्रा काफी अस्त व्यसत रही, वही बीबीसी ने लिखा कि गुस्साए फैंस ने मेसी के ऊपर कुर्सियां और बोतल फेकी।
