
आसनसोल। आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के चाणक्य सभा कक्ष में अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण कुमार प्रेम की अध्यक्षता में आसनसोल मंडल के डिविजनल रेलवे यूजर्स कंसलटेटिव कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई,इस बैठक की शुरुआत आसनसोल मंडल के वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक और डीआरयुसीसी के सचिव मार्शल ए सिलवा द्वारा डी आर यु सी सी के सभी सदस्यों का स्वागत करने से हुई। उन्होंने सदस्यों के सामने मंडल की उपलब्धियां को लेकर जानकारी दी इनमें पैसेंजर सुविधाओं में वृद्धि विभिन्न स्टेशनों पर रौशनी के बेहतर इंतजाम नए फुट ओवर ब्रिज को शुरू करना प्लेटफॉर्म की हालत में सुधार तथा मौजूदा वित्त वर्ष में ट्रैक नवीनीकरण के जो काम किए गए हैं उनके बारे में जानकारी दी गई वहीं बैठक को संबोधित करते हुए प्रवीण कुमार प्रेम ने बताया की डिविजनल रेलवे यूजर्स कंसलटेटिव कमिटी यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने तथा रेलवे के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने के रेलवे के प्रयासों में रेलवे का काफी सहयोग करता है उन्होंने इस संस्था के सदस्यों को उनके कीमती सुझावों के लिए धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि डिविजनल रेलवे यूजर्स कंसलटेटिव कमिटी रेलवे और रेलवे के उपयोगकर्ताओं के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में अपना योगदान रखता है इस मौके पर हर्षवर्धन खेतान विश्व देव भट्टाचार्य जॉन मिल्टन और राधावल्लभ चटर्जी प्रिंस सिंगल आशुतोष मुखर्जी और अभिनव मुखर्जी उपस्थित थे बैठक के दौरान डी आर यू सी सी के सदस्यों ने रेलवे की यात्री सेवाओं को बेहतर करने की दिशा में और क्या-क्या किया जा सकते हैं इस पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए हर्षवर्धन खेतान ने रेलवे स्टेशनों पर साफ सफाई टिकट व्यवस्थाओं में सुधार और खासकर ट्रेनों के आवागमन में समय की पाबंदी पर विशेष जोर दिया उन्होंने कहा कि आज इंसान की जिंदगी में सबसे महत्वपूर्ण कोई चीज अगर है तो वह समय है ऐसे में ट्रेनों को समय पर चलाना सबसे महत्वपूर्ण है
