हवाई यात्रा व्यवधान के बीच दक्षिण पूर्व रेलवे की बड़ी पहल, यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें संचालित

कोलकाता, 6 दिसंबर ।इंडिगो एयरलाइंस की सेवाओं में उत्पन्न व्यापक व्यवधान और लगातार उड़ानें रद्द होने से बड़ी संख्या में यात्री विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं। यात्रियों की बढ़ी हुई मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने तुरंत राहत प्रदान करने के उद्देश्य से विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इन विशेष ट्रेनों का मकसद प्रभावित यात्रियों को सुरक्षित और निर्बाध यात्रा उपलब्ध कराना है।

दक्षिण पूर्व रेलवे ने शनिवार सुबह प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी। दक्षिण पूर्व रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 07148 और 07149 के रूप में चेर्लापल्ली से शालीमार तथा शालीमार से चेर्लापल्ली के बीच विशेष सेवा के तौर पर चलाई जाएगी।ट्रेन संख्या 07148 चेर्लापल्ली–शालीमार विशेष 06 दिसंबर 2025 को रात 21.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात्रि 23.50 बजे शालीमार पहुंचेगी।ट्रेन संख्या 07149 शालीमार–चेर्लापल्ली विशेष 08 दिसंबर 2025 को दोपहर 12.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 16.00 बजे चेर्लापल्ली पहुंचेगी।इस मार्ग पर संतरागाछी, खड़गपुर और बालेश्वर में ठहराव होगा।

इसी क्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे ने हावड़ा और मुंबई के बीच भी विशेष रेल सेवा शुरू की है।ट्रेन संख्या 02870 हावड़ा–सीएसएमटी मुंबई विशेष 06 दिसंबर 2025 को दोपहर 13.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात्रि 23.45 बजे मुंबई पहुंचेगी।वापसी में ट्रेन संख्या 02869 सीएसएमटी मुंबई–हावड़ा विशेष 08 दिसंबर 2025 को पूर्वाह्न 11.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन 20.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी।इस रेलखंड पर खड़गपुर, टाटानगर, राउरकेला और झारसुगुड़ा में ठहराव निर्धारित किया गया है।

बेंगलुरु मार्ग पर भी यात्रियों को राहत देने हेतु विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।ट्रेन संख्या 08073 संतरागाछी–येलहंका विशेष 07 दिसंबर 2025 को 14.45 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 00.55 बजे येलहंका पहुंचेगी।वापसी में ट्रेन संख्या 08074 येलहंका–संत्रागाछी विशेष 09 दिसंबर 2025 को प्रातः 04.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.00 बजे संतरागाछी पहुंचेगी।इस मार्ग पर खड़गपुर और बालेश्वर में ठहराव रहेगा।

दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों में लगातार रद्दीकरण के कारण यात्रियों को हो रही कठिनाइयों को देखते हुए यह कदम तत्काल राहत उपाय के रूप में उठाया गया है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे समय सारणी की जांच कर अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *