उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, मंत्रियों ने संगठन व विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

आसनसोल। कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के नियामतपुर स्थित एक निजी लॉज में क्षेत्र के सभी ब्लॉकों के नेतृत्व, जन-प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, BERS/PERS/WERS एवं कार्यकर्ताओं की एक व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पश्चिम बंगाल सरकार के माननीय मंत्री अरुप विश्वास और प्रदीप मजूमदार, पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, सचिव वी. शिवदशान (दासु) तथा पूर्व विधायक उज्ज्वल चटर्जी सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों, विकास कार्यों की प्रगति, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई। नेतृत्व ने जोर देकर कहा कि जनता से सीधा संवाद, पारदर्शिता और सेवा भाव,इन तीन मूल सिद्धांतों के आधार पर संगठन को और अधिक मजबूत बनाना है।
सभी ब्लॉकों को क्षेत्रीय समस्याओं के त्वरित समाधान और विकास योजनाओं को समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

कुल्टी में SIR परियोजनाओं का मंत्री ने किया मैदानी निरीक्षण
समीक्षा बैठक के बाद पश्चिम बंगाल सरकार के बिजली मंत्री अरुप विश्वास ने कुल्टी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और SIR परियोजनाओं की प्रगति का जमीनी निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय नेतृत्व एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न कार्यों की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली।
मंत्री ने निर्देश दिया कि SIR से जुड़े सभी कार्य तेज रफ्तार, पारदर्शिता और उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएं।
उन्होंने क्षेत्र की जनसमस्याओं पर भी फीडबैक लिया और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *