
लायन्स काकुड़गाछी हॉस्पिटल को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने की योजना ।
कोलकाता । लायन्स काकुड़गाछी हॉस्पिटल में विनीता महानसरिया – संदीप कुमार महानसरिया के कर – कमलों से इंडोस्कोपी विभाग का उद्घाटन कर मानव सेवा को समर्पित किया गया । हॉस्पिटल के चेयरमैन विश्वनाथ केशान, वाइस चेयरमैन राजेन्द्र परमानंदका, पूर्व चेयरमैन बी पी यादुका ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया 5 बेड के आईसीयू, 12 बेड के एचडीयू, 7 केबिन, 3 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, एसी वार्ड सहित हॉस्पिटल को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने की योजना है । महानसरिया परिवार ने हॉस्पिटल का भ्रमण कर लायन बंधुओं के सेवा कार्य की सराहना करते हुए हर सम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । दीपक बंका ने उदघाटन समारोह का संचालन एवम् अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया । लायन अमित अग्रवाल, अनुभव जयसवाल, पी के रुंगटा, कृष्ण मुरारका, डॉ. दीपक शाह, डॉ. मीनाक्षी गंगोपाध्याय, पुनीत केशान, पायल केशान, अजय साव, एम डी याग्निक, पारोमिता मिश्रा एवम् लायन बन्धु सक्रिय रहे ।
