कोयला तस्करी मामला : बंगाल और झारखंड में हुई ईडी की छापेमारी में नकदी और सोना बरामद

 

कोलकाता, 21 नवम्बर । करोड़ों रुपये के कोयला तस्करी रैकेट की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल और झारखंड में एक साथ की गई छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध नकदी और सोना बरामद किया है। एजेंसी की यह कार्रवाई मामले की वित्तीय परतों को खंगालने के उद्देश्य से तेज की गई है।

एजेंसी से जुड़े अधिकारियों के अनुसार दो राज्यों में कुल 25 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। पश्चिम बंगाल में तीन जगहों से उल्लेखनीय बरामदगी हुई है, हालांकि जांच की संवेदनशीलता को देखते हुए इन पते का खुलासा नहीं किया गया है। सूत्रों ने बताया कि जब्त नकदी की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसकी अनुमानित राशि करीब एक‌ करोड़ है। बरामद सोने, जो मुख्यतः आभूषण के रूप में है, उनका मूल्यांकन जारी है। दोनों प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद कुल बरामदगी का अंतिम आंकड़ा सामने आएगा।
जिन परिसरों में तलाशी ली गई, उनमें आसनसोल के कोल बेल्ट क्षेत्र में कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक इकाई भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) से जुड़े एक हाई–प्रोफाइल ठेकेदार के कार्यालय और आवास शामिल हैं। इसके अलावा कोयला कारोबार से जुड़े तीन कारोबारियों के आवासों पर भी छापे मारे गए, दो सॉल्टलेक में और एक हावड़ा के सलप क्रॉसिंग के पास।
कोयला तस्करी मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) संयुक्त रूप से कर रहे हैं। हाल में सीबीआई ने अदालत को सूचित किया था कि उसकी जांच अपने अंतिम चरण में है। इसके तुरंत बाद ईडी की नई कार्रवाई को कथित रैकेट से जुड़े वित्तीय प्रवाह पर बढ़ती निगरानी के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *