
कोलकाता । लायन्स इंटरनेशनल जिला 322 बी 1 ने इमामी फाउंडेशन के सहयोग से महानगर में श्याम बाजार, गिरीश पार्क, रविन्द्र सदन, काली घाट सहित 24 मेट्रो स्टेशन पर 6 हजार 700 से अधिक नागरिकों का मधुमेह (डायबिटीज) परीक्षण किया । मीनू नैयर (चेयरपर्सन) ने बताया मंजू चमड़िया (डी जी), कैलाश खंडेलवाल, प्रदीप नैयर, सूरज बागला, मनीषा अग्रवाल, रश्मि बागला (सभी पी डी जी), प्रमिल रुंगटा, मोहनलाल अग्रवाल, दक्षा शाह एवम् लायन बन्धु स्वास्थ्य सेवा में सक्रिय रहे । मीनू नैयर ने बताया मधुमेह पर नियंत्रण के उद्देश्य से जागरूकता अभियान में लायन बन्धु शामिल हुए । मधुमेह के सामान्य लक्षणों में अत्यधिक प्यास, बार-बार पेशाब आना और भूख में वृद्धि शामिल हैं। यदि इसे नियंत्रित न किया जाए, तो मधुमेह हृदय रोग, किडनी की विफलता, आंखों की समस्याएं और स्ट्रोक जैसी गम्भीर जटिलताओं का कारण बन सकता है । मंजू चमड़िया (डी जी) ने लायन बंधुओं की कर्तव्य निष्ठा की सराहना की ।
