
कोलकाता । श्रद्धेय पुष्कर लाल जी केडिया द्वारा स्थापित मनीषिका ने द रिफ्यूज़ अनाथ आश्रम में 310 बच्चों एवं वृद्ध महिला और पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण, कम्बल, फल – भोजन वितरण का सेवा कार्य सम्पन्न किया । संयोजक मोहनलाल केडिया ने बताया सेवा शिविरों का आयोजन मनीषिका प्रति माह कर रही है । मारवाड़ी युवक – युवतियों का निःशुल्क विवाह विधि – विधान से मनीषिका सभागार में करने की भावी योजना है । मनीषिका द्वारा समय समय पर धार्मिक एवं साहित्यिक पुस्तकों का प्रकाशन किया जा रहा है । कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी समाजसेवी पवन कानोड़िया, निखिल केडिया एवम् कार्यकर्ताओं की सेवा भावना की सभी ने सराहना की । मनीषिका के अध्यक्ष राजकुमार केडिया, सचिव अमित केडिया, पवन केडिया ने सभी अतिथियों, कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया । शकुंतला बाजोरिया एवं परिवार, पवन केडिया एवं परिवार, राजकुमार केडिया, संगीता केडिया, बिनोद बाचुका, गणेश सिंह , सचिन अग्रवाल, सुशील केडिया, विनय पांडेय, त्रिपुरारी झा, जया एवं पुष्कर लाल केडिया स्काउट्स एंड गाइड के बच्चे सेवा कार्य में सक्रिय रहे ।
