
बर्नपुर : बाल शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण मिशन की अग्रणी संस्था हमारा संकल्प ने अपनी वार्षिक शिक्षा आधारित प्रमुख गतिविधि “आओ खुशियां बांटें – 6.0” का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम 4 नवम्बर से 9 नवम्बर 2025 तक सात स्थानों पर आयोजित हुआ !
पश्चिम बंगाल (पुरुलिया, जमुरिया, दुर्गापुर, बर्नपुर), झारखंड (जमशेदपुर), बिहार (मोतिहारी) एवं उत्तर प्रदेश (चंदौली) में। यह कार्यक्रम संस्था के संस्थापक अजय कुमार सिंह के पूज्य पिता स्वर्गीय श्री रबी शंकर सिंह की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया। ग्रामीण, जनजातीय एवं पिछड़े क्षेत्रों के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु इस अभियान के अंतर्गत 500 से अधिक स्कूली बैग एवं स्टेशनरी सामग्री विद्यार्थियों के बीच वितरित की गई।
इस श्रृंखला का अंतिम कार्यक्रम रविवार को बर्नपुर के साउथ रोड स्थित हमारा संकल्प के मुख्यालय में आयोजित हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए — नृत्य, गीत एवं श्लोक वाचन।
कार्यक्रम की शोभा संस्था के अध्यक्ष, प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी सुभाष चन्द्र अग्रवाला ने बढ़ाई। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में सुशील कुमार सिन्हा (निदेशक, बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल), डॉ. पी. के. झा, समाजसेवी पूर्णेन्दु चौधरी , बिमल मिहारिया, आईएसपी के एजीएम दुर्गेश कुमार , सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट गौरी शंकर श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को स्कूल बैग एवं छात्रवृत्ति प्रदान की। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में महिला समिति की अध्यक्षा मुनमुन राय के नेतृत्व में डोलन पाल, विक्रम पासवान, मौमिता चौधरी, मऊ दास, ज्योति बाला, दिपेन साहा, ललिता प्रसाद, सीता प्रसाद, बैजंती राजक, अरिंदम एवं मनोज प्रसाद सहित टीम के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। अपने संबोधन में सुभाष अग्रवाला ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य वंचित वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। वहीं
श्री अजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय आयुक्त–I, सीएमपीएफओ, कोयला मंत्रालय, ने अपने संदेश में कहा कि हम शीघ्र ही और अधिक शिक्षा में सहयोग केंद्र खोलने जा रहे हैं ताकि अधिक बच्चों को शिक्षा का अवसर मिल सके। साथ ही, महिलाओं के लिए चल रहे हमारे सशक्तिकरण कार्यक्रम उन्हें ‘सीखने और कमाने’ दोनों का अवसर प्रदान कर रहे हैं।
