
रानीगंज। रानीगंज के वार्ड संख्या 36 स्थित पीएन मालिया रोड में एसआईआर कैंप के बाहर लगे अभिषेक बनर्जी के पोस्ट को फाड़ने का मामला सामने आया। जिससे इलाके तनाव फैल गया। घटना शुक्रवार की सुबह की है। शुक्रवार की सुबह तृणमूल कर्मियों ने देखा कि तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी का पोस्टर फटा हुआ है। जिसे तृणमूल कर्मियों में रोष फैल गया। तृणमूल ने पोस्टर फाड़ने का आरोंप विपक्षी दलों पर लगाया है। घटना को लेकर आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी सह वार्ड पार्षद दिव्येंदु भगत ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों की सुविधा के लिए ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर यह शिविर लगाया गया है जहां पर अभिषेक बनर्जी की तस्वीर लगी हुई पोस्टर लगाई गई थी लेकिन विपक्ष के कार्यकर्ताओं द्वारा उस बैनर को फाड़ दिया गया। इसको लेकर उन्होंने रानीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इस बात की जांच करेगी उन्होंने विश्वास जताया के जिन लोगों ने भी यह काम किया है उनका नाम सामने आ जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज अभिषेक बनर्जी का जन्मदिन है और आज ही के दिन उनका बैनर फाड़ दिया गया यह बड़े दुर्भाग्य की बात है उन्होंने इसके पीछे भाजपा और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के लोगों के होने का शक जताया। वही इस विषय पर रानीगंज के भाजपा नेता शमशेर सिंह ने बताया कि दिव्येंदु भगत भाजपा पर पोस्टर फाड़ने का आरोप लगा रहे हैं यह भाजपा की संस्कृति नहीं है। इस तरह का काम तृणमूल कांग्रेस एवं सीपीएम करती है। पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एसआईआर का विरोध कर रही थी झटका लगने के बाद अब इसमें सहयोग कर रही है। इस तरह की ओछी राजनीति ही तृणमूल करती है।
