
कोलकाता, 06 नवम्बर । कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में गुरुवार को प्रसिद्ध गायिका आरती मुखर्जी और दिग्गज बालीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को ‘बंग विभूषण’ सम्मान से सम्मानित किया गया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दोनों कलाकारों को यह राज्य का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया।

धनधान्य स्टेडियम में आयोजित 31वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंच पर उपस्थित दोनों वरिष्ठ कलाकारों के हाथों में सम्मान का स्मारक सौंपा।

आरती मुखर्जी को संगीत के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया। बंगाल ही नहीं, भारतीय संगीत को समृद्ध करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की गई। सम्मान ग्रहण करते समय मंच पर उत्साह और उमंग का विशेष माहौल देखने को मिला।
वहीं, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को भारतीय सिनेमा में उनके लंबे और विशिष्ट योगदान तथा कला के प्रति समर्पण के लिए ‘बंग विभूषण’ से सम्मानित किया गया। वर्ष 1987 में गौतम घोष द्वारा निर्देशित राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘अंतर्जली यात्रा’ में निभाई गई उनकी भूमिका की आज भी समीक्षक प्रशंसा करते रहे हैं।
