कोलकाता, 07 नवम्बर । व्यस्त ऑफिस समय के बीच गुरुवार सुबह कोलकाता के पुलिस मुख्यालय लालबाजार के निकट एक गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। ट्रांसपोर्ट बिल्डिंग के सामने स्थित इस पुराने गोदाम से उठते घने काले धुएं ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझाने के लिए दमकल की कम से कम पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं, जबकि और इंजन भेजे जाने की तैयारी है।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि गोदाम में भारी मात्रा में केमिकल, प्लास्टिक सामग्री और मोटर स्पेयर पार्ट्स रखे हुए थे, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई। आशंका जताई गई है कि शॉर्ट सर्किट से एयर कंडीशनिंग सिस्टम में खराबी आई और वहीं से आग भड़की। गोदाम में अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध न होने से स्थिति और गंभीर हो गई।
जहां आग लगी वह एक पुरानी तीन मंजिला इमारत बताई जा रही है, जिसकी भूतल और पहली मंजिल पर सामान भरा हुआ था। धुआं अत्यधिक घना व जहरीला होने के कारण दमकलकर्मियों को भीतर प्रवेश करने में भारी कठिनाई हो रही है, जिसके चलते बाहर से अधिक मात्रा में पानी डालकर आग को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। दमकल अधिकारियों के अनुसार पानी की उपलब्धता भी एक चुनौती बनी हुई है।
हालांकि पूरा परिसर गोदाम होने की वजह से अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन विषाक्त गैसों के प्रसार ने खतरा बढ़ा दिया है। कुछ दमकलकर्मियों को अंदर जाने के बाद वापस बाहर निकालना पड़ा।
दमकल विभाग आग पर नियंत्रण पाने के लिए लगातार प्रयासरत है, वहीं पुलिस ने आस-पास के क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए नाकेबंदी कर दी है।
