रानीगंज (संवाददाता):पिछले कई दिनों से श्री कन्हैया लाल सराफ स्मृति भवन में भवन प्रबंधन एवं केटरिंग मालिकों के बीच चल रहे विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। हालांकि इस विवाद से आपसी मतभेद के साथ-साथ आक्रोशित माहौल तैयार हो रही है। आज केटरिंग के मालिकों ने रानीगंज के राजपारा गणेश मंदिर प्रांगण में बैठक की । इस बैठक में नया संगठन बनाया। संगठन का नाम रानीगंज कैटरिंग एवं वर्कर्स एसोसिएशन रखा गया। सर्वसम्मति से अध्यक्ष संजय केसरी ,सचिव अशोक साव ,उपाध्यक्ष रामेश्वर हलवाई, कोषाध्यक्ष उमेश गुप्ता एवं अभय केसरी एवं सलाहकार मुन्ना केसरी , चंदन केसरी नियुक्त किए गए।
अध्यक्ष संजय केसरी ने कहा कि पिछले दिनों एक षड्यंत्र के तहत हम लोगों को विशेषकर मारवाड़ी समाज के धर्मशालाओं में इसमें श्री कन्हैया लाल सराफ स्मृति भवन ने तो खुले तौर पर हम लोगों को काम ना देने का फरमान जारी कर दिया है। और विशेष समाज के कैटरिंग को ही काम करने की अनुमति दी गई है। जबकि जिन सबको वहां काम करने का अवसर दिया गया उसमें हमारे ही लोग काम करते हैं। साफ-सफाई से लेकर रसोईघर और वेटर का काम भी हमारे ही समाज के लोग करते हैं।आज समाज तोड़ने की जो प्रक्रिया अपनाई गई है उसका हम लोग विरोध कर रहे हैं और ऐसे ही समस्याओं के समाधान के लिए ही हम लोगों ने इस संगठन को बनाई है। जाती पाती धर्म के आधार पर प्रक्रिया अपनानेवाले के खिलाफ रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी को एवं व्यवसायिक संस्था रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स को भी एक ज्ञापन सौंपा है।