आसनसोल (संवाददाता):आसनसोल एडीडीए बैठक हॉल के प्रांगण में पश्चिम बंगाल सूचना एवं संस्कृति विभाग के शिशु किशोर अकादमी द्वारा आयोजित “स्मरण रवींद्र-नजरूल” कार्यक्रम का अयोजन किया गया इस अवसर पर आसनसोल एडीडीए बैठक हॉल में पश्चिम बर्दवान जिले के विभिन्न स्कूलों के कक्षा छठी से बारहवीं के छात्रों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सभी विभिन्न स्कूलों के कक्षा छठी से बारहवीं के छात्रों को अलग-अलग विषय पर भाषण देने के लिए सुनिचित किया गया। इस दौरान कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्रों का विषय रवींद्रनाथ की शिक्षा का विचार भाषण में प्रथम स्थान सप्तक मजूमदार,दूसरा स्थान आहना दत्त और तीसरा स्थान सौम्यदीप सेन ने प्राप्त किया। नौवीं से दसवीं कक्षा के छात्रों का विषय रवींद्रनाथ का कृषि विचार भाषण में प्रथम स्थान सुचेता चक्रवर्ती और दूसरा स्थान समृद्धि सरकार ने प्राप्त किया एवं ग्यारहवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों का विषय रवीन्द्रनाथ का सामाजिक चिंतन भाषण में पहला स्थान कोएना सरकार और दूसरा स्थान सौविक बनर्जी ने प्राप्त किया।