
कोलकाता । आस्था, भक्ति भावना से श्री केड शक्ति मन्दिर में दीपावली प्रीति सम्मेलन एवम् अन्नकूट महोत्सव में श्री केडिया सभा के अध्यक्ष विनोद केडिया, उपाध्यक्ष अनिल केडिया, अमित केडिया, सचिव प्रकाश केडिया, किशन, बलदेव, जगदीश प्रसाद, मनमोहन, गोपीकिशन, निर्मल केडिया एवम् केडिया समाज बन्धु सपरिवार शामिल हुए । सभी ने परस्पर एक – दूसरे को दीपावली की शुभकामना दी । भक्तिमय वातावरण में मंदिर में दादीजी का अलौकिक श्रृंगार, दादी भक्तों की मंडली द्वारा भजनों की अमृत वर्षा से सभी भाव – विभोर हो गये । प्रकाश केडिया ने समाज बंधुओं से मन्दिर में धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों में सपरिवार उपस्थित रहने का निवेदन किया ।

