
बराकर। बराकर पिंजरापोल सोसाइटी गौ-धाम बुधवार को अपनी चार दशक पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बराकर पिंजरापोल सोसाइटी इस वर्ष भी गोपाष्टमी के पावन अवसर पर अपना स्थापना दिवस एवं गोपाष्टमी महोत्सव बड़े धार्मिक उत्साह और भक्ति भावना के साथ मनाने जा रही है।
इस अवसर गौशाला प्रांगण में प्रातः 9:00 बजे से गौमाता की पूजा का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात, दोपहर 3:30 बजे शोभायात्रा बराकर पंचायती ठाकुरबाडी मंदिर से प्रारंभ होकर पवित्र गौ-धाम (नदी तट) तक पहुंचेगी। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, गौभक्त एवं समाजसेवी सम्मिलित होंगे।

साथ ही संध्या 4:00 बजे से धार्मिक प्रवचन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वृन्दावन श्रीगोकुलेश कुञ्ज पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित श्रीमज्जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी अनन्ताचार्य जी महाराज अपने आशीर्वचन एवं दिव्य प्रवचन से उपस्थित श्रद्धालुओं को लाभान्वित करेंगे।

बराकर पिंजरापोल सोसाइटी के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल एवं सचिव अर्जुन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य गौ-सेवा, धर्म और सामाजिक एकता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है। समाज के सभी धर्मप्रेमी नागरिकों से इस पावन अवसर पर उपस्थिति दर्ज कराने एवं धर्मलाभ लेने की अपील की गई है।
