कोलकाता । भारत-बांग्लादेश के बीच एक बार फिर रेल सेवाओं को बंद कर दिया गया है। कोलकाता स्टेशन से ढाका जाने वाली मैत्री एक्सप्रेस, खुलना जाने वाली बंधन एक्सप्रेस और न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका जाने वाली मिताली एक्सप्रेस को अस्थायी तौर पर बंद करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि रोकने का यह फैसला अस्थायी है।
रेल मंत्रालय ने कोलकाता से ढाका, कोलकाता से खुलना और न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका को जोड़ने वाली इन ट्रेनों को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है। छह जुलाई से 14 जुलाई तक ये सेवाएं बंद रहेंगी।
पता चला है कि बांग्लादेश की ओर से भारत सरकार के रेल मंत्रालय को पत्र भेजा गया था। वर्तमान में सात दिनों के लिए ट्रेनों को संबंधित तिथि पर बंद रखने का अनुरोध किया गया था। मंत्रालय के अधिकारी कूटनीतिक कारणों से ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते। पूर्वी रेलवे के सूत्रों के अनुसार उक्त समयावधि में बांग्लादेश में त्योहार होता है तो उस समय सड़क और रेल मार्ग से दूसरे देशों से प्रवेश प्रतिबंधित रहता है।
भारत-बांग्लादेश रेल लिंक 15 मार्च, 2020 से कोरोना की स्थिति के कारण बंद कर दिया गया था। फिर इसी साल मई में मैत्री एक्सप्रेस और बंधन एक्सप्रेस को दोबारा शुरू किया गया।
कुछ दिन पहले बांग्लादेश के साथ फिर उत्तर बंगाल से रेल संपर्क शुरू हो गया है। मिताली एक्सप्रेस शुरू हो गई है। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका तक जाती है।