कोलकाता, 13 अक्टूबर । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने दुर्गापुर में एक मेडिकल छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने इस घटना को “बेहद चौंकाने वाला” करार देते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए दोषियों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है।
राज्यपाल सोमवार को दुर्गापुर पहुंचे और मीडिया से कहा कि यह बहुत ही चौंकाने वाली घटना है और ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए और कड़ी कार्रवाई अनिवार्य है।
इससे पहले, हावड़ा स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने घटना की पूरी जानकारी मांगी है और दोषियों को कठोर दंड दिया जाएगा। बोस ने कहा कि मैं पहले पीड़िता से मुलाकात करूंगा, उसके बाद ही राज्य की कानून-व्यवस्था पर कोई टिप्पणी करूंगा।
राज्यपाल का यह दौरा उस समय हुआ है जब राज्य भर में इस जघन्य घटना को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस घटना ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनीतिक टकराव को भी और तीखा कर दिया है।
पुलिस के अनुसार, सोमवार को इस मामले में दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद अब तक कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोप है कि ओडिशा के बालेश्वर जिले के जलेश्वर निवासी 23 वर्षीय छात्रा, जो दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा है, 10 अक्टूबर की रात अपने एक मित्र के साथ रात्रिभोज के लिए कॉलेज परिसर से बाहर गई थी। तभी उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण पूरा कर लिया गया है और मामले की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है।