कोलकाता : बड़ाबाजार युवक संघ द्वारा 47वें काली पूजा उत्सव की शुरुआत खूंटी पूजन के साथ हुई। आयोजन बड़तल्ला स्ट्रीट स्थित पूजा स्थल पर सम्पन्न हुआ, जहां धार्मिक उत्साह और पारंपरिक विधियों से पूजन किया गया। इस अवसर पर कमेटी के चेयरमैन मनोज चांदगोठिया, नवीन सराफ, महेंद्र सोनकर, निशांत सरावगी, मनजीत सोनकर,सुमित सोनकर,सुमित गुप्ता,मुकेश शर्मा,आशु तिवारी,राज सोनकर,अनिल लाखोटिया,अशोक सोनकर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक पंकज सोनकर ने किया। कमेटी के सदस्यों ने सामूहिक रूप से पूजा अर्चना कर सफल आयोजन की मंगलकामना की।