आसनसोल। उत्तर बंगाल में आई भीषण बाढ़ से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त होने और व्यापक जान-माल के नुकसान के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पश्चिम बर्धमान जिले में बाढ़ राहत सहयोग अभियान की शुरुआत की है।
इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, विधायक, विधायक प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं ने पांडेश्वर, रानीगंज,आसनसोल, कुल्टी, बराकर क्षेत्र में दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों से आपदा पीड़ितों के लिए सहयोग की अपील करते हुए धन और राहत सामग्री संग्रह अभियान चलाया। बाजार क्षेत्र दुकान-दुकान जाकर लोगों से बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए आर्थिक सहायता और आवश्यक वस्तुओं का योगदान मांगा गया।
इस अवसर पर कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ. अजय कुमार पोद्दार ने कहा कि संकट की इस घड़ी में उत्तर बंगाल के बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत और सहायता पहुंचाना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। सैकड़ों परिवार बेघर हो चुके हैं, बच्चे भूख और ठंड से जूझ रहे हैं। ऐसे समय में हर नागरिक को आगे आकर मानवता का परिचय देना चाहिए।
डॉ. पोद्दार ने कहा कि उत्तर बंगाल में बाढ़ ने कई इलाकों में बुनियादी ढाँचे को तहस-नहस कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से यह राहत अभियान चलाया जा रहा है और हमें खुशी है कि आसनसोल के लोग खुले दिल से उत्तर बंगाल के भाई-बहनों के लिए सहायता कर रहे हैं।
यह अभियान गुरुवार को भी जारी रहा और शुक्रवार को एक ट्रक के माध्यम से एकत्र की गई राहत सामग्री उत्तर बंगाल भेजी जाएगी। यह पहल बाढ़ प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत और सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है।