बराकर । मारवाड़ी महिला समिति बराकर सृजन शाखा की ओर दीपावली मेला का आयोजन किया गया । इस संबंध में बताया जाता है सृजन शाखा मारवाड़ी नव युवतियों का संगठन है । जिसके माध्यम से सभी सदस्य विभिन्न आयोजनों के माध्यम से सेवा कार्य करती है । बराकर शहर के कल्याणेश्वरी रोड स्थित श्री अग्रसेन भवन में सृजन शाखा की ओर से दीपावली को देखते हुए मेला का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न तरह के पोशाक , भगवान कृष्ण तथा लड्डू गोपाल का पोषक , आभूषण , हस्तशिल्प वस्तुएं खाद्य पदार्थ तथा बच्चों के मनोरंजन के लिए कई स्टाल लगाए गए थे । इस संबंध में संगठन की अध्यक्ष प्रीति केजरीवाल ने कहा कि सृजन अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिती का एक अंग हैं । इस शाखा में सभी युवां महिला सदस्य हैं । इस अवसर पर सृजन शाखा की कोषाध्यक्ष निसि अग्रवाल,सचिव रितिका अग्रवाल , बबीता लाट, रजनी अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, स्वाती केजरीवाल, कृति गोयल, स्वीकृति अग्रवाल मेघा अग्रवाल समेत अन्य सभी सदस्या उपस्थित थी ।