कोलकाता : इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल की ओर से बेहतर प्रदर्शन करने वाली दुर्गा पूजा कमेटियों को सोनार बांग्ला शारद सम्मान 2025 से विभूषित किया गया।ज्ञात हो कि इस वर्ष पश्चिम बंगाल के प्रत्येक जिले में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें हिस्सा लेने वाली पूजा कमेटियों को सोनार बांग्ला शारद सम्मान से नवाजा गया।सम्मान पाने के बाद पूजा कमेटियों में काफी उत्साह देखा गया और उन्होंने संस्था के इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की।मीडिया को जानकारी देते हुए इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के इंटरनेशनल चेयरमैन संजय सिन्हा ने बताया कि , ‘दरअसल इसके पीछे हमारा मकसद ये है कि दुर्गा पूजा कमिटियां हर तरह से बेहतर करने का प्रयास करें,क्योंकि हमारी टीम हर पूजा पंडालों का निरीक्षण करते वक्त यह देखती है कि श्रद्धालुओं के लिए कैसी व्यवस्था की गई है।सुरक्षा,मेडिकल और सामाजिक गतिविधियों पर हमारा विशेष ध्यान रहता है।इसके अलावा प्रतिमा की सुंदरता और साज सज्जा भी देखी जाती है।’
श्री सिन्हा ने आगे बताया कि , ‘इस दौरान हमने लोगों को ह्यूमन राइट्स के प्रति भी जागरूक किया और उन्हें ये बताया गया कि आप अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो जाएं,वरना कभी भी मुश्किल में पड़ सकते हैं।यह देखकर मुझे काफी अच्छा लगा कि लोगों में सीखने का जज्बा है।’
ज्ञात हो कि यह संस्था पूरे विश्व में सक्रिय है और लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है।सोनार बांग्ला शारद सम्मान के जरिए भी लाखों लोगों को जागरूक किया गया।इस अभियान में संस्था के चेयरमैन संजय सिन्हा खुद शामिल रहे।उनके साथ थे सतबीर सिंह,रंजीत राम दे, दीपांजना दे कुंडू,कौशिक रॉय चौधरी, अंजन दे, प्रदीप सिंह,अमित सिंह,शांतनु बसाक,अभिषेक दास आदि।