कोलकाता । शाकुन्तल कान्यकुब्ज महिला समिति एवं कलकत्ता कान्यकुब्ज सभा द्वारा नवरात्र उत्सव में आयोजित कन्या पूजन उत्सव में 50 बालिकाओं का भक्तिमय वातावरण में कन्या पूजन के बाद प्रसाद एवं उपहार वितरण किया गया । कान्यकुब्ज सभा के अध्यक्ष दीपक मिश्रा, सचिव कुलदीप दीक्षित ने बताया कान्यकुब्ज सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी, शकुन्तला तिवारी, महिला समिति की अध्यक्ष प्रभा बाजपेई, सचिव पूनम दीक्षित के मार्गदर्शन में शीला अवस्थी, क्षमा दीक्षित, शशी शुक्ल, सुनील अवस्थी, सुनील दीक्षित, अश्विनी मिश्र एवम् कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा । दुर्गापूजा के अवसर पर पूजा दर्शनार्थियों की सेवार्थ शीतल शर्बत एवम् पेय जल वितरण अहिरीटोला पूजा पंडाल के समीप मां शीतला मंदिर के समीप 28 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक किया गया । शिविर संयोजक अशोक तिवारी, संगम पांडे, बिमल बाजपेई एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे । कान्यकुब्ज सभा एवम् महिला समिति के सेवा कार्य की सभी ने सराहना की ।