कोलकाता, 3 अक्टूबर — समर्पण ट्रस्ट के तत्वावधान में “सीए गौरव सम्मान समारोह–2025” का आयोजन 5 अक्टूबर (रविवार) को प्रातः 11 बजे से द बालीगंज मैदान, कोलकाता में होगा। इस भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुरेश प्रभु करेंगे। वे अपने प्रेरणादायक नेतृत्व और नवाचारपूर्ण कार्यों के लिए जाने जाते हैं।
इस अवसर पर इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के पूर्व अध्यक्ष सीए रंजीत कुमार अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे, जबकि ईआईआरसी के चेयरमैन श्री विष्णु कुमार तुलस्यान और उद्योगपति श्री आकाश्य बिनजराजका विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह के दौरान वर्ष 2025 की सीए परीक्षा में दोनों ग्रुपों में सफल लगभग 200 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
ट्रस्ट के अध्यक्ष सीए एन. के. अग्रवाल की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध वक्ता एफसीए रश्मि बिहानी करेंगी। स्वागत समिति के अध्यक्ष आर. एन. रुस्तगी तैयारी की देखरेख कर रहे हैं। महासचिव प्रदीप ढेडिया ने बताया कि यह समारोह शिक्षा और प्रोफेशनल उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने का प्रयास है।
ट्रस्ट ने सभी शिक्षाविदों, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होकर युवा प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करने का आग्रह किया है। अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें – 9903594400।