कोलकाता, 27 सितंबर 2025: मध्य कोलकाता की ऐतिहासिक तारा चंद दत्ता स्ट्रीट पर स्थित बहुचर्चित यंग बॉयज़ क्लब ने इस वर्ष दुर्गा पूजा के अपने 56वें संस्करण में देशभक्ति की सशक्त झलक पेश की। शनिवार को क्लब ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर आधारित अपने भव्य मंडप का अनावरण कर भारत के वीर सशस्त्र बलों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कलाकार देबशंकर महेश द्वारा बनाए गए इस मनोहारी मंडप में टैंकों, मिसाइलों और सैनिक जीवन की जीवंत प्रतीकात्मक झलकियाँ हैं। सबसे बड़ा आकर्षण उन दो साहसी महिला योद्धाओं को समर्पित प्रतिकृतियाँ हैं—कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह—जिन्होंने भारतीय सेना और वायुसेना में महत्वपूर्ण योगदान देकर महिलाओं की शक्ति और नेतृत्व को नए आयाम दिए।
मूर्तिकार कुशध्वज बेरा द्वारा रचित दुर्गा प्रतिमा पारंपरिक शिल्पकला को संजोए हुए आधुनिक संवेदना का परिचय देती है। प्रतिमा और पंडाल सामूहिक रूप से मातृशक्ति के साथ सैनिकों की साहसगाथा का गौरवपूर्ण प्रतीक बने हैं।
क्लब के मुख्य आयोजक राकेश सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा महज़ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक संदेश देने का भी एक माध्यम है। इस वर्ष की थीम उन सैनिकों के साहस और बलिदान की याद दिलाती है, जो सीमाओं पर देश की रक्षा में तैनात हैं। युवा अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा, “यह सजावट से आगे बढ़कर मातृभूमि के प्रति अर्पित सच्ची श्रद्धांजलि है।” सह-आयोजक विनोद सिंह ने भी जनता को आमंत्रित करते हुए इसे भव्यता और सार्थकता का संगम बताया।
देशभक्ति और भक्ति के इस अद्भुत मेल ने मंडप को कोलकाता दुर्गोत्सव का आकर्षण बना दिया है। हजारों लोग प्रतिदिन पंडाल का दर्शन कर रहे हैं और सैनिकों की गाथा को याद करते हुए गर्व और श्रद्धा से भावविभोर हो रहे हैं।