कोलकाता । सत्संग भवन में पधारे दण्डीस्वामी ब्रह्माश्रम महाराज ने दुर्गा पूजा – नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालु भक्तों को शुभकामना देते हुए कहा देवी पूजा शक्ति की आराधना है । पश्चिम बंगाल में मुख्य त्यौहार में एक दुर्गा पूजा है । नवरात्र सनातन हिन्दू धर्म में एक प्रमुख पर्व है, नौ दिनों तक शक्ति, देवी की पूजा की जाती है । भारत में माघ, चैत्र, आषाढ़ और आश्विन महीने में प्रतिपदा से नवमी तक नवरात्र मनाया जाता है । चैत्र महीने में वासंतीय और आश्विन माह में शारदीय नवरात्र की आराधना होती है । शारदीय नवरात्र का समापन दशहरा को दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के रूप में होता है । रामायण के अनुसार, जब राम और रावण के बीच युद्ध प्रारम्भ हुआ, तब भगवान श्रीराम ने देवी दुर्गा की उपासना की । गुजरात में इस त्योहार को डांडिया और गरबा खेल कर मनाया जाता है, देवी के सम्मान में भक्ति प्रदर्शन के रूप में गरबा, आरती से पहले किया जाता है । समाजसेवी अनूप गुप्ता, विनय रंजन प्रसाद, विष्णु पुरोहित, राजू शर्मा, अभय पाण्डेय एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।