कोलकाता, 26 सितंबर । तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोला। संतोष मित्रा स्क्वायर दुर्गा पूजा पंडाल के उद्घाटन पर शाह के ‘सोनार बांग्ला’ संबंधी बयान का जवाब देते हुए बनर्जी ने केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल के लगभग दो लाख करोड़ रुपये की बकाया राशि रोकने का आरोप लगाया।
बनर्जी ने सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा को पहले राज्य का बकाया क्यों रोका गया, इसका जवाब देना चाहिए। उन्होंने चुनौती दी, “अगर शाह कहते हैं कि हम झूठ बोल रहे हैं, तो मैं किसी भी मंच पर तथ्य और आंकड़ों सहित बहस को तैयार हूं।”
डायमंड हार्बर सांसद ने भाजपा के नारे पर तंज कसते हुए पूछा कि क्या अमित शाह ने उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार या महाराष्ट्र को ‘सोनार’ बनाया? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अन्य राज्यों के विकास में पश्चिम बंगाल के धन का इस्तेमाल कर रही है।
भारी बारिश और जलभराव पर भी अभिषेक ने शाह और केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि अगर चार घंटे में 300 मिलीमीटर बारिश होती है तो किसी भी शहर में जलभराव स्वाभाविक है। फिर भी राज्य सरकार पूरी कोशिश कर रही है। उन्होंने तंज किया कि अगर कोलकाता जलमग्न होता, तो शाह कैसे विभिन्न स्थलों पर कार्यक्रम कर पाते।
गौरतलब है कि अमित शाह ने पूजा पंडाल उद्घाटन के अवसर पर कहा था कि उन्होंने मां दुर्गा से प्रार्थना की है कि 2026 के विधानसभा चुनावों के बाद बंगाल में नई सरकार बने, जो राज्य को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और समृद्ध बनाकर रवींद्रनाथ टैगोर के ‘सोनार बांग्ला’ के सपनों को साकार करे।